मुख्यमंत्री के लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का  किया गया प्रसारण।

स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को लखनऊ में आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों(एल0टी0गे्रड) के पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्रों का आनलाइन वितरण किया गया। प्रयागराज में सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में सांसद इलाहाबाद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरीदेवी पटेल, विधायक

‌ स्वतंत्र प्रभात।
‌‌प्रयागराज।

‌मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को लखनऊ में आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों(एल0टी0गे्रड) के पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्रों का आनलाइन वितरण किया गया।

प्रयागराज में सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में सांसद इलाहाबाद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरीदेवी पटेल,  विधायक फूलपुर- प्रवीण कुमार पटेल, विधायक शहर उत्तरी  हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक कोरांव राजमणि कौल एवं मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, सचिव माध्यिक शिक्षा- दिव्य कांत शुक्ल, जिला विधालय निरीक्षक आर0एन0 विश्वकर्मा सहित चयनित लाभार्थीगण मौजूद रहे। जनपद में कुल 47  प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों(एल0टी0गे्रड) का चयन हुआ है, जिनमें से आज उपस्थित 32 लोगों को नियुक्ति  पत्र सांसदगण एवं विधायकगणों के द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

‌ मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण 01 फरवरी से।

‌राजकीय उद्यान अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मधुमक्खी पालन अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधुमक्खियों से शहद उत्पादन के साथ-साथ फसलों में पर-परागण से पौधों की जीवितता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। कृषि के साथ-साथ अन्य ऐसे अनुपूरक व्यवस्था अपनाये जाने की आवश्यकता है, जिसमें भूमि की ज्यादा जरूरत न हो। इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन (मधुमक्खी) पालन को बढ़ावा देने के उद्देशय से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केन्द्र, प्रयागराज में अल्पकालीन मुधमक्खी पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत डेढ़ माह (45 दिवसीय) का प्रशिक्षण सत्र दिनाँक 01.02.2021 से 15.03.2021 तक राजकीय मौन पालन प्रशिक्षण केन्द्र, कम्पनीबाग, प्रयागराज पर आरम्भ हो रहा है। यह प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जायेगा, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों को रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

‌           इस प्रशिक्षण में पुरूष एवं महिलायें भाग ले सकती हैं, जिसकेे लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा-08 पास होना आवश्यक है। मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशलडेस्टेंसंग का पालन व मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अधीक्षक राजकीय उद्यान के कार्यालय से सम्पर्क कर निर्धारित प्रारूप पर दिनाँक 01.02.2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

‌राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के  बारे में अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित।

‌प्रयागराज।

‌सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)  दल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021 तक ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दिनांक 19.01.2021 को सम्भागीय/सहायक परिवहन कार्यालय प्रयागराज में ड्राइविंग रेगुलेशन 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में कार्यालय में समस्त उपस्थित कर्मचारी/अधिकारी के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गयी और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विभागों की भूमिका और आपसी समन्वय और सहयोग के बारे में चर्चा की गयी।

About The Author: Swatantra Prabhat