उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक एवं निगम संयुुक्त प्रथम उपसमिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक एवं निगम संयुुक्त प्रथम उपसमिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

समिति ने किया समपार संख्या-262 पर डायवर्जन का स्थलीय निरीक्षण गोण्डा – उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक एवं निगम संयुुक्त समिति(2019-20) की प्रथम उपसमिति की बैठक सभापति राम चन्द्र यादव के नेतृत्व में सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें समिति द्वारा जनपद में कार्यशील निगमों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित

समिति ने किया समपार संख्या-262 पर डायवर्जन का स्थलीय निरीक्षण

गोण्डा –
उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक एवं निगम संयुुक्त समिति(2019-20) की प्रथम उपसमिति की बैठक सभापति राम चन्द्र यादव के नेतृत्व में सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें समिति द्वारा जनपद में कार्यशील निगमों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश एवं सुझाव प्रदान किये गए।

समीक्षा बैठक में समिति द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में जनपद गोण्डा-बहराइच-फैजाबाद- अम्बेडकर राजमार्ग संख्या-30 पर गोण्डा-बाराबंकी रेल सेक्शन के किलोमीटर संख्या 659 पर समपार संख्या 262 स्पेशल फोरलेन उपरिगामी सेतु निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां पर आम जन के आवागमन की परेशानियों के दृष्टिगत सेतु स्थल से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर मिश्रौलिया गुमटी क्रासिंग से डायवर्जन का सुझाव दिया गया।

समिति द्वारा निर्माण इकाई सिडको की इलेक्ट्रिक शाखा व सेतु निगम के अधिकारी की अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीएम से अपेक्षा की गई कि डीएम सम्बन्धित अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनसे सम्बन्धित उच्च अधिकारी के संज्ञान में लाकर कार्यवाही कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा से सम्बन्धित कार्यों की भी समीक्षा की गई।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

समीक्षा बैठक में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा के दौरान समिति द्वारा निगम द्वारा विकासखण्ड इटियाथोक के भवानीपुर कला में बनाए जा रहे राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य का अपर जिलाधिकारी से सम्बन्धित विधायक की उपस्थिति में जांच कराए जाने की जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

इसी प्रकार यूपी पाॅवर ट्रांसमिशन कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा गोण्डा जनपद के अन्तर्गत डी0डी0यू0जी0जे0वाई योजना के अन्तर्गत इटियाथोक में 132 केवी के पावर ट्रान्समिशन स्टेशन के कराए जा रहे कार्यों की भी जांच कराकर समिति को अवगत कराए जाने की अपेक्षा जिलाधिकारी से की गई। समिति ने यूपी एग्रो इन्डस्ट्रियल कार्पोरेशन तथा उ0प्र0 राज्य कर्मचारी काल्याण निगम को घाटे में होने के कारण इस जनपद से अन्यत्र मर्ज कराने के प्रकरण का विशेष संज्ञान लिया।

गौरा विधायक के नेतृत्व मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर का मनाया गया पुण्यतिथि Read More गौरा विधायक के नेतृत्व मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर का मनाया गया पुण्यतिथि

समिति द्वारा जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर देवीपाटन मन्दिर के निकट रोडवेज का बस स्टाप बनाए जाने को लेकर जमीन की व्यवस्था किए जाने के निर्देश आरएम रोडवेज को दिए गए। परिवहन निगम द्वारा विगत वर्षों में निगम को लाभ में रखने तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किए जाने के दृष्टिगत आरएम रोडवेज प्रभाकर मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जनपद-बलरामपुर-गोण्डा के बार्डर पर कुआनोे नदी पर सेतुु निगम द्वारा बनाए जाने वाले पुल के सम्बन्ध में वन विभाग से एनओसी प्राप्त कराने के निर्देश डीएफओ को दिए गए हैं।

सभापति द्वारा सदस्यों की ओर से अधिकारियों के साथ तथ्यात्मक व अच्छी चर्चा पर सदस्यों का आभार तथा जिलाधिकारी के अच्छे प्रस्तुतीकरण पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समीक्षा बैठक में समिति के सदस्य हीरालाल, करन सिंह पटेल, जटा शंकर त्रिपाठी, श्रीमती संजू देवी,संतोष यादव सनी, सूर्य भान सिंह आदि लोगों ने भी अपने महत्वपूर्ण निर्देश व सुझाव प्रदान किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि सभापति व सदस्यों द्वारा जो भी निर्देश व सुझाव दिए गए हैं, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा तथा विकास कार्य गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ ही समयबद्ध ढंग से पूरे कराए जाएगें।
बैठक में विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम सहित समिति के उपसचिव बसीर अली तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel