पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी ।
पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी । ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन । आशीष मोदनवाल ( रिपोर्टर) गोपीगंज भदोही । गोपीगंज कोतवाली के रामपुर घाट पर सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह के नेतृत्व में गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण हेतु सात
पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी ।
ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन ।
आशीष मोदनवाल ( रिपोर्टर)
गोपीगंज भदोही ।
गोपीगंज कोतवाली के रामपुर घाट पर सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह के नेतृत्व में गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण हेतु सात दिवसीय क्रमिक अनशन के दूसरे दिन सोमवार को भी अनशन जारी रहा
अनशन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने रामपुर गंगा घाट पर पक्के पुल निर्माण की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया और कहा कि यह लड़ाई व्यापारी हित के लाभ की लड़ाई है
ऐसे में व्यापार मंडल रामपुर गंगा घाट पर बनाए जा रहे पुल की निर्माण मांग को अपना समर्थन दे रहा है और शासन प्रशासन से मांग करता है कि गंगा घाट पर पुल बनाए जाने की मांग को पूरी करें वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रामपुर गंगा पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन के बाद यह लड़ाई आगे अनवरत जारी रहेगी
जब तक की मांग पूरी ना हो जाए इस अवसर पर मुख्य रूप से गणेश पंडा कैसर खान अरुण कुमार शुक्ला प्रदोष कुमार पंडा शालिग्राम दुबे राणा सिंह डी पी सिंह सालिकराम निषाद धर्मेंद्र लालमणि गौतम राजेंद्र सिंह कलेक्टर वर्मा मुख्तार अहमद अंसारी धनीराम दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Comment List