औराई में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने पट्टा प्रमाणपत्र का किया वितरण, सुनी समस्यायें।

औराई में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने पट्टा प्रमाणपत्र का किया वितरण, सुनी समस्यायें।

औराई में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने पट्टा प्रमाणपत्र का किया वितरण, सुनी समस्यायें। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। औराई तहसील में मंगलवार को आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम और तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने पात्रों को पट्टा प्रमाणपत्र आबंटित किया। और तहसील क्षेत्र के लोगों की समस्या भी सुनी। पट्टा प्रमाणपत्र

औराई में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने पट्टा प्रमाणपत्र का किया वितरण, सुनी समस्यायें।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

औराई तहसील में मंगलवार को आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम और तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने पात्रों को पट्टा प्रमाणपत्र आबंटित किया। और तहसील क्षेत्र के लोगों की समस्या भी सुनी। पट्टा प्रमाणपत्र वितरण के दौरान औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने संबोधित करते हुए कहा कि जो पारिवारिक लाभ और दुर्घटना बीमा का कार्य किन्ही कारणों से रूका है

उसे संबंधित अधिकारी अपने स्तर से शीघ्र पूरा करें। कहा कि जिनको पट्टा आबंटित हो गया है। उनको कब्जा दिलाने में शीघ्रता होनी चाहिए। जहां भी सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किया गया है उसे खाली कराये। और पात्र व गरीब व्यक्ति को मिले पट्टा पर कब्जा दिलाये।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

विधायक ने पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्युतीकरण के बारे में कहा कि जहां भी अभी तक विद्युतीकरण नही हो सका है अधिकारी उसे रिपोर्ट में शामिल करके भेज दें जिससे तीसरे चरण में बचे गांवों का विद्युतीकरण हो सके। विधायक ने सेमराध में कल्पवास मेले में चकरप्लेट की व्यवस्था पर भी जोर दिया और लोक निर्माण विभाग से इसे व्यवस्थित करने की बात कही।

पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन Read More पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन

औराई में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने पट्टा प्रमाणपत्र का किया वितरण, सुनी समस्यायें।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

मत्स्य पालन के पट्टा की रजिस्ट्री शीघ्र कराने पर भी जोर दिया। साथ में विधायक ने कहा कि तहसील को अधिकारी चलाये न कि कोई वकील या व्यक्ति। क्योकि ऐसा होने पर समाज में गलत संदेश जायेगा। कहा कि किसी भी कीमत पर सार्वजनिक स्थल पर कोई कब्जा नही करेगा।

विधायक ने लोगो से कहा कि सभी अधिकारी किसी भी मामले को अपने स्तर तक सुलझाने का प्रयास करें। छोटी-छोटी बात जिले के उच्च अधिकारी तक पहुंचना सही नही है। विधायक ने लोगो से आपसी मनमुटाव हटाकर प्रेम से रहने की बात कही तथा सभी पात्र और गरीब को न्याय मिले इस पर भी जोर दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भी  पट्टा से जुड़ी बातों को बताया तथा पात्रों का शीघ्र ही रजिस्ट्री कराने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित लोगो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोग पडताल नही करते जिससे विवाद हो जाता है। किसी भी मामले की पड़ताल करके ही रिपोर्ट लगाना जरूरी है।

औराई में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने पट्टा प्रमाणपत्र का किया वितरण, सुनी समस्यायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपात्रों को योजनाओं का लाभ न दिया जाये और पात्र व गरीब के साथ अन्याय न हो इसका सभी को ध्यान रखना जरूरी है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह समेत जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel