नए साल से अब डिजिटल पेमेंट से ही मिलेगी किसानों को खाद

गोण्डा- खाद विक्रेता एक जनवरी से डिजिटल पेमेंट से ही खाद बेच सकेंगे। सभी दुकानदारों को क्यूआर कोड जनरेट कराकर डिजिटल पेमेंट कराना होगा । इसके लिए जिला कृषि अधिकारी ने सभी खाद दुकानदारों को निर्देश जारी किए हैं । खाद की कालाबाजारी रोकने और तय रेट से अधिक में खाद बेचने की शिकायत पर

गोण्डा-

खाद विक्रेता एक जनवरी से डिजिटल पेमेंट से ही खाद बेच सकेंगे। सभी दुकानदारों को क्यूआर कोड जनरेट कराकर डिजिटल पेमेंट कराना होगा । इसके लिए जिला कृषि अधिकारी ने सभी खाद दुकानदारों को निर्देश जारी किए हैं ।

खाद की कालाबाजारी रोकने और तय रेट से अधिक में खाद बेचने की शिकायत पर यह व्यवस्था की जा रही है । अगस्त में ही दुकानदारों को क्यूआर कोड जनरेट कराने को कहा गया था। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने कहा कि एक जनवरी से कोई भी दुकानदार नगद लेकर खाद बेचेगा तो कार्रवाई की जाएगी ।

About The Author: Swatantra Prabhat