सपा पदाधिकारियों व समर्थकों ने निकाली किसान पद यात्रा

संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा छपिया, गोण्डा –समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज किसान पद यात्रा सपा नेता संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में माडा होते हुए बगदरग्रंट तक संपन्न होना था लेकिन उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष संजय तोमर की पुलिस टीम ने कुनगईया बाजार के पास रोककर गिरफ्तार कर लिया। बाद

संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा

छपिया, गोण्डा –
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज किसान पद यात्रा सपा नेता संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में माडा होते हुए बगदरग्रंट तक संपन्न होना था लेकिन उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष संजय तोमर की पुलिस टीम ने कुनगईया बाजार के पास रोककर गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के सपा नेता संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जलूस निकालकर प्रदर्शन किया। किसान यात्रा में पार्टी की तरफ से जारी आवाहन पत्रक का वितरण कर किसानों की आय बढ़ाओ और खेती किसानी बचाओ जैसे गंभीर मुद्दों पर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। सपा नेता संजय विद्यार्थी मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहां की भाजपा सरकार किसानों की दुश्मन सरकार की तरह काम कर रही है।

समाजवादी पार्टी के मुलायम सरकार एवं अखिलेश सरकार दोनों ने किसानों की हक की लड़ाई लड़ी सरकार में उनकी फसलों की सही दाम मिल सके इस पर पूरा जोर दिया। भाजपा सरकार द्वारा बनाए नए कृषि कानून के तहत किसानों की जमीनों कारपोरेट के हाथों देने का काम करने जा रही हैं जिससे किसान अपने ही खेत में मजदूर काम करने को मजबूर हो जाए।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

कार्यक्रम मुख्य रूप से समाजवादी समर्थक विजय यादव, श्यामबिहारी यादव, अम्बुज त्रिपाठी,सुशील पाण्डेय, संजय कन्नौजिया, दिलीप वर्मा, राहुल यादव,शहजाद अली, नीरज शर्मा,अजय यादव, रामचेत यादव,अभिषेक मौर्या, नीरज पाण्डेय, जैसे सैकड़ो समर्थक सम्मलित हुए।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel