नवरात्र और रमजान माह को लेकर सफाई कराई

नवरात्र और रमजान माह को लेकर सफाई कराई

नवरात्र और रमजान माह को लेकर सफाई कराई


सहारनपुर। 

मौहल्ला खटीकान और भैयाबाग के नालों से सिल्ट सफाई का कार्य स्थानीय पार्षद के प्रयासों से कराया गया। पवित्र रमजान और नवरात्रों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त सफाई कार्य को अंजाम दिया गया। 

पार्षद मन्सूर बदर ने सुबह 6 बजे ही कारगिल गेट के सामने से इस्लामिया इंटर कालेज बॉयज के सामने से शहादत पुलिस चैकी के सामनेष् वाले नाले की सफाई पोक लेंड मशीन से करवाई  चार घंटे चले इस अभियान में सफाई निरीक्षक आनंद कुमार और सफाई नायक अब्दुल गफ्फार शामिल रहे पार्षद मन्सूर बदर ने बताया कि मोहल्ला खटीकान की और भय्या बाग की आपचिके सिल्ट से भर गई थी 

 बाहर का नाला पानी नही ले रहा था आज सुबह 6 बजे से इस नाले पर पार्षद मन्सूर बदर और सफाई निरीक्षक आनंद कुमार की देखरेख में अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में सिल्ट नाले से निकाली गई पार्षद मन्सूर बदर ने लोगो से अपील की कि नालों पर अतिक्रमण ना करे हम लोगो को सहारानपुर को स्वच्छता में नंबर 1 लाना है 

इस नाले की सफाई होने से रमज़ान और ग्रीष्म ऋतु में फायदा मिलेगा और मच्छर पनप नही पाएंगे इस मौके पर बिलाल अंसारी,रमेश धारिया,विनोद धारिया,मुन्ना ताज टी,हाजी रियाज़,इमरान मंत्री मौजूद रहे पार्षद मन्सूर बदर ने इलाके के लोगो की और से नगर आयुक्त, मेयर और सफाई चीफ इंद्र पाल सिंह का शुक्र्रिया अदा किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel