विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

132.62 लाख की लागत से कुड़वा घाट और किशनी घाट पर बनेंगे पीपी के पुल 

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे नदी के किनारे के गांव

शुकुल बाजार अमेठी। 184 विधानसभा जगदीशपुर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा प्रयत्नशील व समर्पित रहते हैं और विधानसभा का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं‌। विधायक के प्रयास से आज जगदीशपुर विधानसभा पूरे उत्तर प्रदेश में अपने विकास के लिए जाना जाता है, यहां की चमचमाती सड़के और शिक्षा व्यवस्था तथा चिकित्सा व्यवस्था बेहद ही सुदृढ़ है, गरीबों के सुख-दुख में भागीदार रहने वाले विधायक सुरेश पासी जहां जनसुनवाई के माध्यम से जनमानस की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण करते हैं, वहीं जनमानस के सुख-दुख में भागीदार रहते हैं तथा क्षेत्र के विकास को लेकर काफी सजग रहते हैं।
 
और इसी कड़ी में  राज्य योजनान्तर्गत (ग्रामीण) के कतिपय जनपदों के कुल तीन पाण्टून पुल के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें क्षेत्र के विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी के प्रयास से दो पाण्टून पुल जगदीशपुर विधानसभा में बनेंगे यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसमें कुल 132.62 लाख की लागत से दोनों पुलों का निर्माण कार्य होगा, विधायक सुरेश पासी ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत जगदीशपुर ब्लॉक के ग्राम सभा अतवारा में कुड़वा घाट गोमती नदी पर 62 . 54 लाख की लागत से पीपे के पुल का निर्माण कार्य होगा। वही विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत ग्राम सभा किशनी मे किशनी घाट गोमती नदी  पर 70.08 लाख की लागत से पीपे के पुल का निर्माण कार्य होगा।
 
उन्होंने कहा कि दोनों स्थानों पर पुल की अत्यंत आवश्यकता थी हजारों की आबादी को परेशानी होती थी जिसको देखते हुए पुल निर्माण का कार्य कराया गया है। पुल के निर्माण से नदी के किनारे के यह गांव विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे तथा गांव में रहने वाले हजारों की आबादी को विशेष लाभ होगा। उन्होंने कहा काफी किसानों की जमीन नदी के उस पार थी पुल न होने के चलते उन्हें खेती बाड़ी में दिक्कत होती थी आने-जाने में परेशानी होती थी, पुल के निर्माण से इस पार और उसे पार के लोगों को विशेष सहूलियत होगी। वही क्षेत्र वासियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक का आभार जताया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel