सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा आज सवालों के कठधरे में

सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा आज सवालों के कठधरे में

सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा आज सवालों के कठधरे में


 प्रियदर्शनी कालोनी नंम्बर एल1/312 निवासी 

  कमलेश वर्मा का सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा

  कमलेश वर्मा सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा आज सवालों के कठधरे में

हर ओर सड़क की जमीन पर कब्जा करने की मची होड़

अब देखना है की एलडीए की कार्रवाही क्या रंग लाती है।

 

हिंदी दैनिक अखबार स्वतंत्र प्रभात की खबर का हुआ बड़ा असर एलडीए महासचिव पवन गंगवार ने सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश

नाली की दुकान पर मकान की दीवार का अवैध कब्जा, कैसे होगी नाली के पानी कि निकासी, जनता परेशान

लखनऊ।

सड़कें व नाली विकास की पहली सीढ़ी होती है। लेकिन, आज के दौर में शासन और प्रशासन की उदासीनता के चलते विकास के इस प्रतीक की परिभाषा अतिक्रमण और अवैध कब्जों का शिकार हो चली है।

कमलेश वर्मा का सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा


 एक ऐसा ही लखनऊ विकास प्रधिकरण विभाग की प्रियदर्शनी कालोनी के कलोनी नंम्बर एल1/312 का है। जहां इस कालोनी के निवासी कमलेश वर्मा सार्वजनिक नाली की जगह पर ही मकान की तीन मंजील बुलन्द इमारत की दीवार बना रखी है जिसके चलते आज नाली के विकास में एलडीए के अधिकारी व कर्मचारीयों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

 एलडीए के जेई संजय शुक्ला बरती सक्रियता, भेजी व्यवस्था दुरूस्थ करने की नोटिस

बतादें कि जहॉ एक तरफ प्रियदर्शनी कालोनी नंम्बर एल1/312 निवासी कमलेश वर्मा शासन को सवालों के लाल घेरे में लाने का काम कर रहें हैं तो वहीं एलडीए भी व्यवस्था दुरूस्थ करने को लेकर शख्त कार्यवाही कर जांच के दिशा निर्देश जारी कर कालोनी नंम्बर एल 1/312 निवासी कमलेश वर्मा नोटिस भेज चुका है।

 ये बात एलडीए के जेई संजय शुक्ला ने कहा जी हां इस मामले पर जब संजय शुक्ला से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा की कालोनी की बुलन्द इमारत तय किये गये मानको को अनदेखा कर नक्शे के खिलाल बनीं जिसके चलते इस मामले पर संगीन धाराओं कार्रवाही कर नोटिस जारी कर दी गई है और जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही है।

ओएसडी अरूण कुमार ने सख्त जांच कर कार्यवाही के दिशा निर्देश किये जारी

ओएसडी अरूण कुमार ने कार्यवाही को लेकर तत्काल मे सख्त जांच कर दिशा निर्देश जारी कर दिये गयें है। उन्होंने कहा कालोनी नंम्बर एल 1/312 निवासी कमलेश वर्मा के कारण जो कालोनी को समस्या का सामना करना पड़ रहा इस मामले को लेकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा की नोटिस जारी करने के भी कार्यवाही पुरी की जा चुकी है और आगे की भी कार्रवाई की जा रही है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel