
हरे पेड़ों का हो रहा कटान
मठहां में हरे भरे पेड़ों का हो रहा अंधाधुंध कटान ।
विजय तिवारी (रिपोर्टर)
सीतामढ़ी भदोही ।
भदोही जनपद के पर्यटक एवं पौराणिक भूमि सीतामढ़ी क्षेत्र के मठहां दलित बस्ती में कुछ वन माफियाओं द्वारा बेधड़क हरे.भरे वृक्षों का कटान जारी है एक तरफ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण संतुलन है वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के आला अधिकारियों की सरपरस्ती में वन माफिया एक ही नहीं पूरे बगिया को उजाडऩे पर तुले हैं बताते चलें कि उक्त गांव में एक ही नहीं पांच पांच पेड़ों को एक साथ धराशाई कर दिया गया और वन विभाग व स्थानीय पुलिस की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही
जिससे इन विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली दूसरी तरफ इंगित कर रही है यह नजारा किसी एक गांव में नहीं बल्कि सीतामढ़ी क्षेत्र के अनेक गांव में वन माफिया अपनी सक्रियता बरकरार रखे हुए हैं और जिम्मेदार अधिकारी मौन है यही नहीं वन विभाग की सरपरस्ती में सिर्फ हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान ही नहीं बल्कि अवैध आरा मशीनें भी बेधड़क गरजते हुए हरे भरे वृक्षों का सीना चीरते हुए दिखाई दे रही
हालांकि कोयला के संचालन पर कुछ अंकुश तो लगा परंतु वन माफियाओं द्वारा हरे.भरे वृक्षों का कटान जोरो से फलने फूलने लगा जिससे क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों को के लकडिय़ों को लादे ट्रैक्टर या डीसीएम बेधड़क सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं और वन विभाग और स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुए है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List