हरे पेड़ों का हो रहा कटान
मठहां में हरे भरे पेड़ों का हो रहा अंधाधुंध कटान ।
विजय तिवारी (रिपोर्टर)
सीतामढ़ी भदोही ।
जिससे इन विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली दूसरी तरफ इंगित कर रही है यह नजारा किसी एक गांव में नहीं बल्कि सीतामढ़ी क्षेत्र के अनेक गांव में वन माफिया अपनी सक्रियता बरकरार रखे हुए हैं और जिम्मेदार अधिकारी मौन है यही नहीं वन विभाग की सरपरस्ती में सिर्फ हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान ही नहीं बल्कि अवैध आरा मशीनें भी बेधड़क गरजते हुए हरे भरे वृक्षों का सीना चीरते हुए दिखाई दे रही
हालांकि कोयला के संचालन पर कुछ अंकुश तो लगा परंतु वन माफियाओं द्वारा हरे.भरे वृक्षों का कटान जोरो से फलने फूलने लगा जिससे क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों को के लकडिय़ों को लादे ट्रैक्टर या डीसीएम बेधड़क सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं और वन विभाग और स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुए है।

Comment List