देवीगंज व मीरापुर में थोड़ी बारिश होने से हो जाता है जलभराव

 हल्की ही बरसात में क्षेत्र के कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। 


बनीकोडर बाराबंकी।

 हल्की ही बरसात में क्षेत्र के कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है।  जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की। लेकिन समस्या जस की तस बरकरार है।

कोठी थाना क्षेत्र के कैसरगंज चौराहे से मीरापुर गांव जाने वाले सड़क मार्ग पर हल्की बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है। जो कि करीब 100 मीटर लंबा जलभराव रहता है। जिससे यहां से पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। जिसका मुख्य कारण जल निकासी के पर्याप्त सूविधा ना होने के साथ सड़क का निचला होना है।

 ग्रामीणों ने कई बार सड़क के ऊंची करने की मांग की। यही हाल असंद्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज चौराहा स्थित देवीगंज  सुबेहा जैदपुर मार्ग का है। जहां पर कमर्शियल वाहनों से लेकर पैदल, बाइक व परिवहन निगम की बसों का आवागमन रहता है।लेकिन हल्की सी बरसात में जलभराव हो जाता है। इसकी भी शिकायत पर समस्या जस की तस है।

About The Author: Swatantra Prabhat