लोक निर्माण विभाग किसी बहुत बड़े हादसे के इंतजार में कभी भी जा सकती है किसी की जान

राम सनेही घाट/बाराबंकी हादसों को दावत देखें रोड पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढे रोड के किनारे की पटरी भी कटकर हो गई समाप्त रोड के साइड में हो गए बड़े-बड़े गड्ढे जो की लगभग डेढ़ से 2 मीटर गहरे गड्ढे हैं पटरी भी कहीं-कहीं पर समाप्त है गड्ढों के बगल में तालाब है जिस में

राम सनेही घाट/बाराबंकी
हादसों को दावत देखें रोड पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढे रोड के किनारे की पटरी भी कटकर हो गई समाप्त रोड के साइड में हो गए बड़े-बड़े गड्ढे जो की लगभग डेढ़ से 2 मीटर गहरे गड्ढे हैं पटरी भी कहीं-कहीं पर समाप्त है गड्ढों के बगल में तालाब है जिस में कभी भी कोई दो पहिया चार पहिया वाहन वाला उसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा सकता है

इस सड़क पर चलने वाली कई बार भी दुर्घटना के शिकार हो गए हैं गड्ढों के कारण इन गड्ढे वाली सड़कों पर लोग जान हथेली पर लेकर चलते हैं बताते चलें आपको इस रोड से लगभग 20 से 24 गांव का संपर्क मार्ग इस रास्ते से लोग रामसनेहीघाट तहसील आते जाते रहते हैं सुल्तानपुर गांव से आने वालों के लिए यह रास्ता तहसील रामसनेहीघाट पहुंचने के लिए लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती वही जब लोग पटरंगा मवई होते हुए रामसनेहीघाट तहसील आते हैं तो यह दूरी कम से कम 15 से 16 किलोमीटर के आसपास हो जाती है

रामसनेहीघाट तहसील आने के लिए और बड़ी बाजार सुमेरगंज होने के वजह से लोगों का इस रास्ते से बराबर आना जाना लगा रहता है लोग फिर भी अपनी जान जोखिम में रखकर इस रास्ते पर सफर करते हैं जरा सा भी चूकने पर लोगों के हाथ पैर टूट सकते हैं या तालाब में गिर गये तो उनका जीवन ही समाप्त हो सकता है प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है यह सम्पर्क मार्ग कम से कम 20 गांव का संपर्क मार्ग है इस रास्ते से तहसील राम सनेही घाट में रोजी-रोटी में लगे लोगों को रोज ही आना जाना पड़ता है कुछ लोग वकालत भी करते हैं जो इसी रास्ते से परमानेंट आते जाते हैं जो कि प्रतिदिन इस रास्ते पर हजारों लोग सफर करते हैं

About The Author: Swatantra Prabhat