Haryana: हरियाणा में NHAI अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है वजह

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में जर्जर नेशनल हाईवे को लेकर बड़ा एक्शन सामने आया है। जींद–नरवाना और जींद–रोहतक रोड पर गहरे गड्ढों, जलभराव और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण आमजन को हो रही गंभीर परेशानियों को देखते हुए उचाना थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

यह कार्रवाई शिकायतकर्ता प्रवीण बंसल की शिकायत पर की गई है, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में हाईवे की खतरनाक स्थिति से अवगत कराया था।

शिकायत में बताया गया कि संबंधित नेशनल हाईवे पर सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें अक्सर पानी भरा रहता है।

रात के समय स्ट्रीट लाइटें बंद होने के कारण वाहन चालकों को ये गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं और जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Haryana Weather: हरियाणा में ठंडी हवाओं से बढ़ी कंपकंपी, बारिश और कोहरे का अलर्ट Read More Haryana Weather: हरियाणा में ठंडी हवाओं से बढ़ी कंपकंपी, बारिश और कोहरे का अलर्ट

शिकायतकर्ता के अनुसार, इस गंभीर समस्या को लेकर NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (PD) और रीजनल ऑफिसर (RO) समेत अन्य उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार, पूछा- क्या राज्य में कोई कानून व्यवस्था है? Read More बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार, पूछा- क्या राज्य में कोई कानून व्यवस्था है?

इतना ही नहीं, 30 अक्टूबर को उपायुक्त जींद को भी ज्ञापन सौंपा गया, इसके बावजूद हाईवे की मुरम्मत, सफाई और लाइट व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

New Highway: यूपी में बनेगा 81 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, ये जिले होंगे कनेक्ट Read More New Highway: यूपी में बनेगा 81 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, ये जिले होंगे कनेक्ट

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 270, नेशनल हाईवे एक्ट की धारा 4B के तहत NHAI अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यदि लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस कदम से हाईवे की हालत सुधरेगी और हादसों पर रोक लगेगी।

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें