राजनीति
भारत
उत्तर-पूर्व जिला साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार के भागलपुर से दो साइबर ठग गिरफ्तार
नई दिल्ली, 27 जनवरी 2026:उत्तर-पूर्व जिला दिल्ली पुलिस की साइबर पुलिस स्टेशन टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार के भागलपुर से दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹2,35,000 की ठगी की गई नकद राशि, अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन, उत्तर-पूर्व जिला में ई-एफआईआर संख्या 00082/25 भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308/318(4)/319/340 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता, जो उत्तर-पूर्व दिल्ली का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि अज्ञात साइबर ठगों ने नेट बैंकिंग के माध्यम से उसके बैंक खाते में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर कुल ₹5,81,775 की ऑनलाइन ठगी की है। शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई।
मामले की जांच के लिए निरीक्षक राहुल कुमार, एसएचओ, साइबर पुलिस स्टेशन–उत्तर-पूर्व जिला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, डिजिटल ट्रेल और अन्य महत्वपूर्ण सुरागों को एकत्र किया। लगातार विश्लेषण और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही और बिहार के भागलपुर जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पितांबर कुमार (29 वर्ष), पुत्र यमुना यादव, निवासी परबत्ती, भागलपुर, बिहार तथा विकास कुमार (29 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मुन्ना मंडल, निवासी खरमन चक, भागलपुर, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों के मोबाइल फोन पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण एपीके (APK) फाइल भेजते थे। जैसे ही पीड़ित इन फाइलों को डाउनलोड करता था, आरोपियों को उसके बैंकिंग क्रेडेंशियल्स तक पहुंच मिल जाती थी, जिसके बाद वे खाते से पैसे निकाल लेते थे।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ₹2,35,000 की ठगी की गई नकद राशि, एक मोबाइल फोन जिसका उपयोग अपराध में किया गया था, तथा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह अन्य मामलों में भी शामिल हो सकता है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
उत्तर-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, एपीके फाइल या संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें और अपनी बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें। इस सफल कार्रवाई से एक बार फिर दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ प्रतिबद्धता और तत्परता सामने आई है।

Comments