राजनीति
भारत
नहर में डूबे नाई का शव दूसरे दिन शारदा सागर खंड नहर में मिला
बरेली/ क्यों लड़िया थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर कुइयां के निवासी भारत वीर क्षेत्र में अपनी जजमानी का कार्य करता था जिसके तहत बह 24 जनवरी को रात्रि में रुकुमपुर गांव से एक नामकरण संस्कार कार्यक्रम संपन्न कराकर घर वापस लौट रहा था की शारदा सागर खंड नहर शाहजहांपुर पर बनी सड़क के द्वारा अपने गांव वापस आ रहा था।
रास्ते में वैवाही को जाने वाली सड़क के पास वह किसी कारण बस नहर में गिर गया जिसके कारण वह पानी के बहाव में बह कर चला गया परंतु उसकी साइकिल नहर से बरामद हुई इसकी सूचना पर क्यों लड़ियां पुलिस मौके पर पहुंची साइकिल को निकाल कर उसमें टांगे थैला में उसके बाल कटिंग का सामान साथ ही पीछे बांध कट्टा में भारत वीर को मिली दक्षिण का सामान बरामद हुआ इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए ।
और उन्होंने भरत वीर को रुकुमपुर जाने की बात कही पुलिस ने भारत वीर को तलाश करने के लिए नहर का पानी बंद करवाया गया तो 26 जनवरी को भारत वीर का सब पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र में मितेपुर के पास नहर से बरामद हुआ बीसलपुर पुलिस ने भरत वीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा इधर क्यों लड़ियां पुलिस ने भी कड़ी मशक्कत कीतव सफलता प्राप्त हुई।

Comments