शास्त्रीनगर–बेलवनिया पुल व सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने केंद्रीय सचिव से की मुलाकात

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

कुशीनगर। शास्त्रीनगर–बेलवनिया पुल सह सड़क निर्माण योजना को लेकर वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार ने आज भारत सरकार के पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव बी. उमाशंकर से मुलाकात कर योजना पर पुनर्विचार की पुरजोर वकालत की।

मुलाकात के दौरान कुछ अधिकारियों द्वारा यह तर्क दिया गया कि गंडक नदी पर बेतिया क्षेत्र के आसपास दो बड़े पुलों का निर्माण हो रहा है तथा बगहा–खड्डा मार्ग पर कुल वाहनों में लगभग 83 प्रतिशत ऑटो, दोपहिया व रिक्शा संचालित होते हैं, जबकि इस मार्ग पर व्यावसायिक वाहनों की संख्या कम है और यह मार्ग मुख्य रूप से लोकल उपयोग में आता है।

इस तर्क का सांसद सुनील कुमार ने पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि यह मार्ग न केवल स्थानीय बल्कि अंतरजनपदीय एवं अंतरराज्यीय आवागमन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह परियोजना क्षेत्रीय विकास, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है।

सांसद ने अधिकारियों को अवगत कराया कि यह प्रस्ताव न तो निरस्त किया गया है और न ही इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए, बल्कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाना आवश्यक है।

अंबेडकर पार्क की भूमि को सुरक्षित करने और सदर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विभिन्न दलों ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन Read More अंबेडकर पार्क की भूमि को सुरक्षित करने और सदर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विभिन्न दलों ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि जल्द ही वे इस विषय को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर क्षेत्र की वास्तविक आवश्यकता से अवगत कराएंगे।

वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य Read More वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

शास्त्रीनगर–बेलवनिया पुल सह सड़क निर्माण को लेकर सांसद की ईमानदार और सतत कोशिश लगातार जारी है, जिससे क्षेत्रवासियों में एक बार फिर आशा का संचार हुआ है। जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने सांसद जी के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है।

राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, करते हैं दो नाव की सवारी : बृजभूषण शरण सिंह Read More राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, करते हैं दो नाव की सवारी : बृजभूषण शरण सिंह

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें