राजनीति
भारत
शास्त्रीनगर–बेलवनिया पुल व सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने केंद्रीय सचिव से की मुलाकात
कुशीनगर। शास्त्रीनगर–बेलवनिया पुल सह सड़क निर्माण योजना को लेकर वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार ने आज भारत सरकार के पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव बी. उमाशंकर से मुलाकात कर योजना पर पुनर्विचार की पुरजोर वकालत की।
इस तर्क का सांसद सुनील कुमार ने पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि यह मार्ग न केवल स्थानीय बल्कि अंतरजनपदीय एवं अंतरराज्यीय आवागमन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह परियोजना क्षेत्रीय विकास, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है।
सांसद ने अधिकारियों को अवगत कराया कि यह प्रस्ताव न तो निरस्त किया गया है और न ही इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए, बल्कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही वे इस विषय को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर क्षेत्र की वास्तविक आवश्यकता से अवगत कराएंगे।
शास्त्रीनगर–बेलवनिया पुल सह सड़क निर्माण को लेकर सांसद की ईमानदार और सतत कोशिश लगातार जारी है, जिससे क्षेत्रवासियों में एक बार फिर आशा का संचार हुआ है। जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने सांसद जी के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है।

Comments