सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की ऐतिहासिक जीत, मैत्री क्रिकेट फाइनल में इनकम टैक्स बार को 38 रनों से हराया

रोमांच, अनुशासन और खेल भावना से भरपूर रहा फाइनल मुकाबला, अनुराग बाजपेई बने मैन ऑफ द मैच ।

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

लखनऊ।
 
सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, लखनऊ एवं इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, लखनऊ के मध्य आयोजित मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को सेज क्रिकेट अकादमी, गोमती नगर (1090 चौराहा के निकट) में खेला गया, जो रोमांच, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बना। टॉस जीतकर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करते हुए सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की टीम ने संतुलित एवं आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 147 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की टीम सेल्स टैक्स बार के गेंदबाजों के दबाव में शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई और सटीक लाइन-लेंथ व धारदार गेंदबाजी के सामने उसके विकेट लगातार गिरते चले गए, परिणामस्वरूप टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने यह फाइनल मुकाबला 38 रनों से जीतकर ऐतिहासिक विजय दर्ज सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की ऐतिहासिक जीत, मैत्री क्रिकेट फाइनल में इनकम टैक्स बार को 38 रनों से हरायाकी। शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अनुराग बाजपेई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया,
 
जबकि बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार  दीपक तिवारी एवं धीरेंद्र कुमार वर्मा को संयुक्त रूप से मिला, बेस्ट बॉलर का सम्मान विजय कश्यप तथा बेस्ट फील्डर का पुरस्कार सुमित बाजपेई को प्रदान किया गया। पूरे मुकाबले के दौरान दोनों बार एसोसिएशनों के सदस्यों और अधिवक्ताओं से मैदान खचाखच भरा रहा। मैच के उपरांत विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई, इस अवसर पर सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्र एवं महामंत्री शिव कुमार पाण्डेय सहित दोनों संगठनों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
 
महामंत्री शिव कुमार पाण्डेय ने इस जीत को पूरे संघ के लिए गर्व का विषय बताते हुए खेल समिति के चेयरमैन मुकेश गौड़ के निर्देशन में पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसे मैत्रीपूर्ण आयोजन दोनों बार एसोसिएशनों के बीच सौहार्द, भाईचारे और खेल भावना को और अधिक सशक्त करते हैं, जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।
 
 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें