Haryana: HBSE ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Haryana: HBSE ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का बहुप्रतीक्षित तिथि-पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड की इस घोषणा के साथ ही प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर और सचिव मुनीश शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 13 मार्च 2026 के बीच संपन्न होंगी।

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में कराई जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें।

बोर्ड ने सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे समय रहते छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें। यह परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आयोजित होंगी, लेकिन संचालन बोर्ड द्वारा जारी तिथि-पत्र के अनुसार ही अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

Tractor Subsidy: हरियाणा सरकार ट्रैक्टर खरीदेने पर दे रही 3 लाख रुपये की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ Read More Tractor Subsidy: हरियाणा सरकार ट्रैक्टर खरीदेने पर दे रही 3 लाख रुपये की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel