Haryana: HBSE ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का बहुप्रतीक्षित तिथि-पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड की इस घोषणा के साथ ही प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में कराई जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें।
बोर्ड ने सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे समय रहते छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें। यह परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आयोजित होंगी, लेकिन संचालन बोर्ड द्वारा जारी तिथि-पत्र के अनुसार ही अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

Comment List