प्रयागराज : नजूल भूमि पर अवैध कब्जे का पर्दाफाश।
पीडीए–नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई, नवाब यूसुफ रोड से अवैध दुकानें जमींदोज
On
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी।
शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल नवाब यूसुफ रोड पर नजूल भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन का बुलडोज़र चला। मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अनुरोध पर नगर निगम प्रयागराज ने सख्त कार्रवाई करते हुए रॉयल होटल के बगल स्थित नजूल भूमि पर बनी सभी अवैध दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, उक्त भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद कब्जाधारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद पीडीए ने नगर निगम से सहयोग मांगा।अनुरोध के क्रम में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त श्री अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाकर समस्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय थाना पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया। अधिकारियों ने संबंधित थाने को लिखित सूचना देकर भविष्य में पुनः अतिक्रमण न होने के निर्देश दिए हैं।
अभियान में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता, अतिक्रमण प्रभारी कर्नल दिनेश तनवर, स्थानीय पुलिस बल तथा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता भी मौजूद रहे। प्रशासनिक हलकों में इस कार्रवाई को नजूल भूमि संरक्षण की दिशा में एक सख्त और स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
21 Jan 2026
20 Jan 2026
20 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
20 Jan 2026 20:44:45
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के मामले...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List