डुमरियागंज पुलिस की लापरवाही से नाबालिग बालिका की मौत का आरोप, ब्लैकमेलिंग में युवक पर केस दर्ज

बताया गया कि युवती ने ज़हर खाने से पहले एक वीडियो जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी थी।

डुमरियागंज पुलिस की लापरवाही से नाबालिग बालिका की मौत का आरोप, ब्लैकमेलिंग में युवक पर केस दर्ज

 स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
सिद्धार्थनगर।
 
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बघमरा गांव  निवासी नाबालिग बालिका सरिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी द्वारा लगातार प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से आजिज होकर नाबालिग युवती  ने ज़हर खाकर जान दे दी।
 
मृतका के परिजनों के अनुसार कुड़ी निवासी जोगिंदर (लाइनमैन) युवती को आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। आरोपी द्वारा परिवार को वीडियो भेजने और सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी भी दी जा रही थी। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया।
 
बताया गया कि युवती ने ज़हर खाने से पहले एक वीडियो जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी थी। पीड़ित परिवार ने 17 जनवरी 2026 को डुमरियागंज थाना में तहरीर दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों का दावा है कि यदि पुलिस ने पहले ही कार्रवाई की होती तो नाबालिग की जान बच सकती थी।
 
 पुलिस  आरोपी जोगिंदर यादव के खिलाफ अपराध संख्या 9/26 के तहत धारा 108 और 351(3) बीएनएस में केस पंजीकृत किया है,घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी  श्रीप्रकाश यादव का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले  की जा रही है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel