झरियवां धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब विराट रूद्र महायज्ञ के छठे दिन श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा
- झरियवां धाम 20 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या के महंत कमलनयन दास जी महाराज
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद के नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर इन दिनों भक्ति और अध्यात्म के रंग में सराबोर है। यहाँ आयोजित नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ के छठे दिन सोमवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव और धार्मिक जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। यज्ञ के आयोजक भिक्षुक भिखारी बाबा (दीनबंधु महाराज) ने जानकारी दी कि आगामी 20 जनवरी को अयोध्या के प्रतिष्ठित महंत कमलनयन दास जी महाराज झरियवां धाम पहुंचेंगे।
उनके आगमन पर भिखारी बाबा और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य आरती और पूजन कर उनका अभिनंदन किया जाएगा। महंत जी यहाँ महादेव मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन करेंगे और 251 दुर्लभ जड़ी-बूटियों से निर्मित हवन सामग्री के साथ आहुति देंगे, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की शुद्धि और लोक कल्याण है। इस महायज्ञ की विशेषता इसमें उपयोग की जा रही हवन सामग्री है। आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, योगेश तिवारी और कौशल तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जड़ी-बूटियों की आहुति दी जा रही है।
प्रतिदिन विद्वानों द्वारा प्रभु श्री राम के आदर्शों पर प्रकाश डाला जा रहा है। वृंदावन से पधारी मंडली द्वारा मनमोहक रासलीला का मंचन किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महायज्ञ के साथ-साथ प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन हो रहा है, जिसमें दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भिखारी बाबा ने बताया कि झरियवां धाम में पहली बार इतने बड़े स्तर पर विराट रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयगढ़ नरेश चंद्र विक्रम पदम् शरण शाह हैं। यज्ञ की सफलता में मुख्य यजमान दिनेश सिंह मौर्य सहित भरत सिंह, अजय सिंह, चिंता मौर्य और किरन मोदनवाल सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष भोला सिंह, रामखेलावन, सत्यनारायण, बाबूलाल, रामसूरत, मुन्ना बाबा, मनोज केसरी, शंकर बाबा, परमानंद, शुभराम, उषा देवी, दीक्षा और राहुल सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व भक्तगण उपस्थित रहे।

Comment List