ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

 
 
सिद्धार्थनगर,  जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के  बांसी रोडवेज चौराहे पर  गुरुवार को एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी, तभी एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे महिला सड़क पर गिर कर चोटिल हो गई, पथरा थाना क्षेत्र के सिसई कला गांव से महिला अपने बेटे के साथ बांसी आ  रही सोनमती देवी 65 वर्ष  पत्नी स्व रामदास जैसे ही बांसी रोडवेज चौराहे पर पहुंचीं, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सोनमती देवी मोटरसाइकिल से गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
 
मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल 50 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय बांसी ले जाया गया। जहाँ अस्पताल में डॉक्टर आर. के. सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला नगर पालिका बांसी के रानीगंज की निवासी थीं। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। हालांकि, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे के कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel