सोनभद्र ओबरा बजरंग मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग का छापा, नशीली दवाओं के संदेह में बिक्री पर लगी रोक

औषधि विभाग के छापा से दवा दुकानदारों में हड़कंप, हुए फरार

सोनभद्र ओबरा बजरंग मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग का छापा, नशीली दवाओं के संदेह में बिक्री पर लगी रोक

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

रॉबर्ट्सगंज/ओबरा /सोनभद्र-

 जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार और बिना मानक संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी सोनभद्र और सहायक आयुक्त औषधि (विंध्याचल मंडल) के आदेश पर रविवार, 19 जनवरी 2025 को औषधि विभाग की टीम ने धर्मशाला, रॉबर्ट्सगंज स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण व छापेमारी की कार्रवाई की।

IMG_20260119_221903

बलरामपुर में युवक की संदिग्ध मौत:घर के सामने चारपाई पर मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका  Read More बलरामपुर में युवक की संदिग्ध मौत:घर के सामने चारपाई पर मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका 

औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई की भनक लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बजरंग मेडिकल स्टोर के आसपास स्थित अन्य दवा दुकानों के संचालक अपनी दुकानों का शटर गिराकर मौके से फरार हो गए। इस संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए विभाग ने दुकान बंद करने वाले संचालकों के विरुद्ध कड़ी नाराजगी जताई है और उन्हें आधिकारिक चेतावनी जारी की है। निरीक्षण के दौरान बजरंग मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मौके पर मौजूद मिले।

पति की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप, न्याय न मिलने पर धरने की चेतावनी Read More पति की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप, न्याय न मिलने पर धरने की चेतावनी

गहन जांच में स्टोर के अंदर भारी अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण आख्या में दर्ज कई महत्वपूर्ण दवाओं के खरीद-बिक्री के बिल प्रोपराइटर द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जा सके। स्टोर में कलातीत (एक्सपायरी) औषधियां भी बिक्री हेतु रखी पाई गईं, जो मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। मौके पर संदिग्ध पाई गईं दो दवाइयों के नमूने नियमानुसार जांच एवं लैब परीक्षण के लिए संगृहीत किए गए हैं। मिली खामियों के आधार पर औषधि निरीक्षक ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के अंतर्गत बजरंग मेडिकल स्टोर के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

विद्युत मजदूर पंचायत उ.प्र. की अनपरा शाखा का पुनर्गठन: प्रशांत उपाध्याय को कमान, विशाल शाही बने सचिव Read More विद्युत मजदूर पंचायत उ.प्र. की अनपरा शाखा का पुनर्गठन: प्रशांत उपाध्याय को कमान, विशाल शाही बने सचिव

साथ ही मेडिकल स्टोर को औषधि अधिनियम 1940 तथा नियमावली 1945 के उल्लंघन के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि को भेज दी गई है। विभाग ने बजरंग मेडिकल स्टोर सहित सभी दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि नशे के रूप में प्रयोग होने वाली किसी भी औषधि का विक्रय बिना डॉक्टर के वैध पर्चे के न किया जाए। यदि कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक नियमों के विरुद्ध नशीली दवाओं की बिक्री में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel