सोनभद्र मानवता की मिसाल, दुर्घटना में देवदूत बने रमेश यादव ,ओबरा में दुःख के साथी बने पूर्व नगर अध्यक्ष

जनपद की पावन धरती पर ऐसे वीर सपूतों से गौरवान्वित , पेश किया मानवता की मिशाल

सोनभद्र मानवता की मिसाल, दुर्घटना में देवदूत बने रमेश यादव ,ओबरा में दुःख के साथी बने पूर्व नगर अध्यक्ष

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

दुर्घटना के समय अक्सर अपने भी साथ छोड़ जाते हैं, लेकिन मानवता की डोर थामे कोई पराया व्यक्ति देवदूत बनकर सामने आता है। सोनभद्र जनपद में हाल ही में ऐसी ही दो मिसालें देखने को मिलीं, जिन्होंने समाज में परहित सरिस धरम नहिं भाई के संदेश को जीवंत कर दिया है। पहली घटना जनपद के राजगढ़ क्षेत्र की है। यहाँ सुरेश पटेल नामक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी वह गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।

IMG_20260120_090041

गोरखपुर में बालक से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी को सिकरीगंज पुलिस  ने 24 घण्टे में किया गिरप्तार Read More गोरखपुर में बालक से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी को सिकरीगंज पुलिस  ने 24 घण्टे में किया गिरप्तार

ऐसे समय में जब राहगीर अक्सर अनहोनी के डर से बचकर निकल जाते हैं, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और जल पुरुष के नाम से विख्यात रमेश सिंह यादव वहाँ से गुजर रहे थे। उन्होंने बिना समय गंवाए मानवता का परिचय दिया और घायल सुरेश पटेल की मदद की। उन्होंने अपनी देखरेख में तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। उनकी इस त्वरित सक्रियता से घायल को समय पर उपचार मिल सका और एक जान बच गई। वहीं दूसरी ओर ओबरा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष का नाम आज सेवा और भरोसे का पर्याय बन चुका है।

धड़ल्ले से चल रहे अवैध क्लीनिक,गर्भवती महिलाओं का इलाज,जच्चा-बच्चा की जान खतरे मे Read More धड़ल्ले से चल रहे अवैध क्लीनिक,गर्भवती महिलाओं का इलाज,जच्चा-बच्चा की जान खतरे मे

ओबरा और आसपास के क्षेत्रों में उन्हें केवल एक राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि जनता के दुःख के साथी के रूप में पहचाना जाता है। उनकी समाज सेवा की कुछ अनूठी विशेषताएँ उन्हें खास बनाती हैं। यदि नगर के किसी भी कोने से सूचना आती है कि किसी व्यक्ति का देहांत हो गया है, तो लोग बेझिझक इनका दरवाजा खटखटाते हैं। अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था से लेकर अन्य जरूरी आर्थिक सहायता तक, वे सदैव तत्पर रहते हैं। बचपन से ही स्थानीय स्टेडियम को अपना दूसरा घर समझने वाले पूर्व अध्यक्ष एक राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं।

खेल मैदान की आरक्षित भूमि पर बन गए मकान, एस. डी. एम. को. भनक नहीं  Read More खेल मैदान की आरक्षित भूमि पर बन गए मकान, एस. डी. एम. को. भनक नहीं 

यही कारण है कि क्षेत्र में कहीं भी खेलकूद या क्रिकेट प्रतियोगिता हो, उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान के साथ बुलाया जाता है। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए वे सदैव उपस्थित रहते हैं। खिलाड़ी वाली वही ऊर्जा और अनुशासन अब उनकी समाज सेवा में स्पष्ट झलकती है। वे सभी धर्मों और समुदायों के त्योहारों में मिलजुल कर शामिल होते हैं और सबको साथ लेकर चलने का संकल्प दोहराते हैं। आसपास क्षेत्र में कोई भी समस्या हो, महज़ एक फोन कॉल पर वे मौके पर पहुँचकर सहायता सुनिश्चित करते हैं।

ओबरा नगर की जनता का उन पर यह अटूट विश्वास है कि संकट के समय चाहे कोई साथ दे न दे, उनका यह निस्वार्थ समाजसेवी उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। उनकी छवि एक ऐसे अभिभावक की है जो राजनीति से ऊपर उठकर मानवीय संबंधों को प्राथमिकता देता है। सोनभद्र की पावन धरती ऐसे ही सपूतों से गौरवान्वित है। जहाँ एक तरफ रमेश सिंह यादव की तत्परता ने एक परिवार का चिराग बुझने से बचाया, वहीं ओबरा के पूर्व अध्यक्ष ने यह साबित कर दिया कि पद पर रहें या न रहें, सेवा का संस्कार कभी नहीं बदलता। उनके समर्थकों का कहना है कि विश्वास ही संबंधों का आधार है, और इसी अटूट विश्वास के सहारे ओबरा की जनता उन्हें अपना सच्चा प्रतिनिधि और रक्षक मानती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel