गोरखपुर में बालक से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी को सिकरीगंज पुलिस  ने 24 घण्टे में किया गिरप्तार

गोरखपुर में बालक से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी को सिकरीगंज पुलिस  ने 24 घण्टे में किया गिरप्तार

 
गोरखपुर। जनपद गोरखपुर पुलिस ने बाल यौन शोषण जैसे जघन्य अपराध के एक मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना सिकरीगंज क्षेत्र में दर्ज बालक से दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री राजकरन नैय्यर (L.P.S.) के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री दिनेश कुमार पुरी (P.P.S.) तथा क्षेत्राधिकारी खजनी श्री कमलेश सिंह (P.P.S.) के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिकरीगंज पुलिस को यह सफलता मिली।
 
थानाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार एवं कांस्टेबल दिनेश कुमार की टीम 15 जनवरी 2026 को अभियुक्त की तलाश में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बालक से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त शुभम यादव गांव डडिहथ के बाहर बेलघाट मोड़ के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शुभम यादव पुत्र अशोक यादव, निवासी ग्राम डडिहथ, थाना सिकरीगंज, जनपद गोरखपुर, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिकरीगंज पर मु0अ0सं0 11/2026 धारा 115(2)/137(2) बी.एन.एस. तथा 5(m)/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत है।
 
पुलिस के अनुसार, वादी संदीप शर्मा पुत्र स्वर्गीय परमेश्वर शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप है कि दिनांक 14 जनवरी 2026 को लगभग 11 बजे अभियुक्त उनके नाबालिग पुत्र को अपने छप्पर में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल अभियुक्त के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है।
 
इस कार्रवाई में थाना सिकरीगंज पुलिस टीम की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के विरुद्ध अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel