पति की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप, न्याय न मिलने पर धरने की चेतावनी

पति की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप, न्याय न मिलने पर धरने की चेतावनी

बस्ती। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू बुजुर्ग गांव निवासी सपना त्रिपाठी ने अपने मासूम बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर पति की जमीन बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगी। पत्र में सपना त्रिपाठी ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय दीपक कुमार नशे के आदी थे। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर गांव के संजय कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने कथित रूप से धोखे से उनकी जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया।
 
इस धोखाधड़ी की जानकारी न तो दीपक कुमार को उनके जीवनकाल में हुई और न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य को।परिवार को इस मामले की जानकारी तब हुई जब संजय कुमार ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और अपने नाम दर्ज दाखिल-खारिज व खतौनी के कागजात दिखाए। आरोप है कि उसने परिवार को यह कहकर धमकाया कि दीपक कुमार ने उससे और पैसे लिए हैं, इसलिए शेष जमीन का भी बैनामा करा दिया जाए। ऐसा न करने पर पूरी जमीन पर कब्जा कर फसल काटने और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
 
इस मामले में सपना की सास ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी भानपुर, मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की। तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कहीं से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।आरोप है कि प्रशासनिक कार्रवाई न होने का लाभ उठाकर संजय कुमार ने धान की फसल कटवा ली और खेत पर जबरन कब्जा कर जुताई-बुवाई भी करा दी।सपना त्रिपाठी का कहना है कि अब उनके पास बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए धरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। यदि अब भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel