शीतला माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा स्नान के बाद दर्शन-पूजन

शीतला माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा स्नान के बाद दर्शन-पूजन

गोपीगंज। विकास खंड औराई के डेरवा गांव स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रातः काल श्रद्धालुओं ने शीतला घाट पर गंगा में स्नान कर माता के दरबार में हाजिरी लगाई और मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रार्थना की।
 
गोपीगंज क्षेत्र के गंगा तट पर विराजमान जगत जननी मां शीतला के इस प्राचीन मंदिर में प्रत्येक सोमवार को आयोजित साप्ताहिक मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के इस प्रमुख सिद्ध पीठ पर सोमवार को विशेष भीड़ देखने को मिलती है। दर्शन-पूजन के साथ ही मनौती पूरी होने पर श्रद्धालुओं द्वारा कड़ाही पूजन किया गया तथा प्रसाद के रूप में हलुआ-पूड़ी का वितरण किया गया।
 
सोमवार के इस शुभ संयोग पर स्थानीय गांव के साथ-साथ भवानीपुर, मूलापुर, बरजी, जहगीराबाद सहित आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर माता के दर्शन किए। मंदिर की देखरेख गांव के प्रतिष्ठित बघेल परिवार द्वारा की जाती है, जिनके सहयोग से व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित रहीं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel