सिघौर तारा में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, पूरे लोहारन ने मारी बाज़ी

सिघौर तारा में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, पूरे लोहारन ने मारी बाज़ी

लालगंज (रायबरेली)। सरेनी विधानसभा क्षेत्र के सिघौर तारा गांव में रविवार को आयोजित स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद यादव स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पूरे उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच पूरे लोहारन और रमईपुर टीम के बीच खेला गया।
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता मनीष देव पाल एवं विशिष्ट अतिथि हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी रहे। मुख्य अतिथि मनीष देव पाल ने फाइनल मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
 
फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए शरद इलेवन पूरे लोहारन ने जीत दर्ज की। विजेता टीम को ₹11,000 नकद एवं साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई, जबकि उपविजेता रमईपुर टीम को ₹5,100 नकद पुरस्कार दिया गया।
 
इस अवसर पर मनीष देव पाल ने कहा कि खेल युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं तथा उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
 
वहीं विधायक राहुल लोधी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को बढ़ावा देने की बात कही विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर उसका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक तनाव दूर होते हैं सभी को खेलों पर जागरूकता फैलाना चाहिए।
 
कार्यक्रम में शैलेंद्र यादव प्रधान, कमलेश प्रधान, शिवकुमार, ललित पाल, सर्वेश चंद्र, रामचंद्र, मयंक, सुमित यादव, राजू निषाद, अशोक, अरुण कुमार, गोवर्धन पाल, बीरबल पासवान, फूल विलास, शिवनाथ गौतम, सुनील यादव, लवेंद्र यादव, शिवनारायण, बद्री साहू, अतुल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel