शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल परियोजना निरस्त

शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल सह सड़क मार्ग निरस्त, क्षेत्रवासियों में निराशा — राकेश सिंह

शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल परियोजना निरस्त

कुशीनगर। पश्चिमी चंपारण के बगहा क्षेत्र से एक अहम खबर सामने आई है। जद (यू) पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने शास्त्रीनगर (बगहा) से कुशीनगर के बेलवनिया को जोड़ने वाले गंडक पुल सह सड़क मार्ग परियोजना के निरस्त होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस पुल निर्माण के लिए बीते एक दशक से उत्तर प्रदेश के जटहां क्षेत्र और बिहार के बगहा क्षेत्र के लोगों ने संयुक्त रूप से लगातार प्रयास किए थे। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों की पहल पर यह परियोजना स्वीकृत भी हो चुकी थी। पुल निर्माण को लेकर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार कर ली गई थी और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी।
राकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) के कार्यपालक अभियंता के अनुसार अब इस बहुप्रतीक्षित पुल का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है, जो क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब इस संबंध में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दी जाने वाली आधिकारिक जानकारी ही अंतिम मानी जाएगी। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग को दोबारा शुरू कराना है, तो सभी को एकजुट होकर फिर से प्रयास करना होगा। राकेश सिंह ने कहा कि शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि बिहार–उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। इसके निरस्त होने से व्यापार, आवागमन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अब क्षेत्र की जनता की निगाहें जनप्रतिनिधियों पर टिकी हैं कि वे इस लोकप्रिय और अत्यंत आवश्यक परियोजना को पुनः स्थापित कराने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel