शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल परियोजना निरस्त
शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल सह सड़क मार्ग निरस्त, क्षेत्रवासियों में निराशा — राकेश सिंह
कुशीनगर। पश्चिमी चंपारण के बगहा क्षेत्र से एक अहम खबर सामने आई है। जद (यू) पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने शास्त्रीनगर (बगहा) से कुशीनगर के बेलवनिया को जोड़ने वाले गंडक पुल सह सड़क मार्ग परियोजना के निरस्त होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस पुल निर्माण के लिए बीते एक दशक से उत्तर प्रदेश के जटहां क्षेत्र और बिहार के बगहा क्षेत्र के लोगों ने संयुक्त रूप से लगातार प्रयास किए थे। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों की पहल पर यह परियोजना स्वीकृत भी हो चुकी थी। पुल निर्माण को लेकर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार कर ली गई थी और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी।
राकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) के कार्यपालक अभियंता के अनुसार अब इस बहुप्रतीक्षित पुल का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है, जो क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब इस संबंध में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दी जाने वाली आधिकारिक जानकारी ही अंतिम मानी जाएगी। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग को दोबारा शुरू कराना है, तो सभी को एकजुट होकर फिर से प्रयास करना होगा। राकेश सिंह ने कहा कि शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि बिहार–उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। इसके निरस्त होने से व्यापार, आवागमन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अब क्षेत्र की जनता की निगाहें जनप्रतिनिधियों पर टिकी हैं कि वे इस लोकप्रिय और अत्यंत आवश्यक परियोजना को पुनः स्थापित कराने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

Comment List