महाराजगंज तराई में फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों का खेल जारी

सील अस्पताल के सामने ही खुला नया ‘राहत हॉस्पिटल

महाराजगंज तराई में फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों का खेल जारी

बलरामपुर महाराजगंज तराई। क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बावजूद अवैध अस्पतालों का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व रानी मेमोरियल अस्पताल को फर्जी व अवैध डिग्रियों के आधार पर संचालित किए जाने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया था। कार्रवाई के दौरान यह स्पष्ट हुआ था कि अस्पताल संचालक आवश्यक मान्यता, पंजीकरण और योग्य चिकित्सकों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके थे।
 
लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसी रानी मेमोरियल अस्पताल के ठीक सामने अब “राहत हॉस्पिटल” के नाम से नया अस्पताल खोलकर वही लोग पुनः इलाज का धंधा शुरू कर बैठे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि केवल नाम बदला गया है, जबकि संचालक, स्टाफ और कार्यप्रणाली पहले जैसी ही है। इससे यह संदेह और गहराता जा रहा है कि कहीं यह सब विभागीय लापरवाही या मिलीभगत का नतीजा तो नहीं।
 
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के गरीब और अनपढ़ मरीजों को बहला-फुसलाकर इलाज किया जा रहा है। बिना योग्य डॉक्टर, बिना आधुनिक सुविधाएं और बिना वैध अनुमति के मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। कई मामलों में गलत इलाज और मनमाने शुल्क वसूली की शिकायतें भी सामने आई हैं, लेकिन भय या जानकारी के अभाव में पीड़ित खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं।
 
मामले को लेकर जब अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत संज्ञान में आई है। यदि बिना मान्यता और अवैध रूप से अस्पताल संचालित किया जा रहा है तो उसकी जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
 
अब बड़ा सवाल यह है कि पहले सील हो चुके अस्पताल से जुड़े लोग खुलेआम नया अस्पताल कैसे चला रहे हैं? क्या स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रहेगी या वास्तव में जिम्मेदारों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे—इस पर जनता की नजर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel