गोरखपुर: इंदिरा गांधी की प्रतिमा व चौराहे का नाम बदलने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का उग्र विरोध
डीएम को सौंपा ज्ञापन
On
गोरखपुर।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा और उनके नाम से स्थापित चौराहे को लेकर छेड़छाड़ की कथित साजिश के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर एवं महानगर कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी और महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के नेतृत्व में बड़हलगंज चौराहे पर एकजुट होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा ऐतराज जताया और जिलाधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बड़हलगंज चौराहे पर पूर्व से स्थापित देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा के स्थान पर किसी अन्य की प्रतिमा स्थापित करने और चौराहे का नाम बदलने की मंशा जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने इसे इतिहास और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया।
ज्ञापन में कहा गया कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे देश की गौरवशाली विरासत हैं। उन्होंने देश की एकता, अखंडता, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए। उनके नाम से जुड़ा चौराहा और प्रतिमा आमजन की भावनाओं, सम्मान और इतिहास का प्रतीक है। ऐसे में इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने कठिन परिस्थितियों में देश का नेतृत्व कर भारत को मजबूती प्रदान की। उनकी प्रतिमा हटाने या चौराहे का नाम बदलने की सोच पूरी तरह अस्वीकार्य है। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि इस तरह का कोई प्रयास हुआ तो कांग्रेस लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।
महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने भी प्रशासन से मांग की कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए किसी भी प्रकार के परिवर्तन की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए और स्पष्ट किया जाए कि प्रतिमा एवं चौराहे की पहचान यथावत रहेगी।
इस विरोध प्रदर्शन में गोरखलाल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक, सतेंद्र निषाद, कन्हैया ओझा, नंद लाल जायसवाल, श्रीश उपाध्याय, महेंद्र मिश्रा, विजेंद्र तिवारी, डॉ. चिन्मय पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, राजीव कुमार पाण्डेय, ज्ञानेंद्र शाही, इंदू भूषण शुक्ल, तौकीर आलम, अनिल सोनकर, हरि सेवक तिपाठी, गणेश पाण्डेय, उपेंद्र तिवारी, मनीष यादव, ग़ुलाम ताहिर, पवन राय, राजेश निषाद सहित जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
19 Jan 2026
18 Jan 2026
17 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
18 Jan 2026 18:10:15
नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापारिक तनाव के बीच एक नया कूटनीतिक संकेत सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List