भारतीय कृषि के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण : डा.डी.के.सिंह

भारतीय कृषि के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण : डा.डी.के.सिंह

 
ब्यूरो प्रयागराज। भारतीय कृषि में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। चाहे फसलों की रोपाई या बुवाई ,चाहे कटाई माडाई हो क्या चाहे पशुपालन हो सभी क्षेत्रों में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उक्त बातें डॉ. डी.के.सिंह, प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू फार्मरस ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट कॉर्डेट इफको फूलपुर ने बतौर मुख्य अतिथि  ग्राम पुरेफौज़शाह , वि.ख. बहरिया, प्रयागराज में आयोजित किसान चौपाल  के दौरान कहीं ।
 
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि  इफको के नैनो उर्वरक जो कृषि क्षेत्र में सकारात्मक क्रांतिकारी  परिवर्तन ला रहे हैं को जरूर प्रयोग करें।  प्रधानाचार्य ने उपस्थित कृषक प्रतिभागियों को कार्डेट एवं इफको के क्रियाकलाप से परिचित कराया तथा धान की फसल में नैनो यूरिया प्लस, नैनो कॉपर, नैनो जिंक, एवं नैनो डीएपी के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम  प्रभारी प्रशिक्षण मुकेश तिवारी ने खेतों की मिट्टी जांच से होने वाले लाभ एवं मिट्टी नमूना लेने की विधि की जानकारी दी एवं कृषि में जैव उर्वरकों एवं जैव अपघटकों के प्रयोग की जानकारी दी।
 
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित  जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरण किया गया। पुरेफौजशाह  फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन  की श्रीमती कामिनी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में दूधनाथ , विवेक कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुरेश , कामिनी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel