फर्जी , झूठी आख्या लगाकर किया जाता रहा अवैध कब्जा की शिकायतों का निस्तारण 

वगैर पैमाईश फर्जी रिपोर्ट लगाकर सी एम पोर्टल पर की गई शिकायतों का निस्तारण कर शासन प्रशासन को गुमराह करने वाले लेखपाल भूपेंद्र कुमार वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

फर्जी , झूठी आख्या लगाकर किया जाता रहा अवैध कब्जा की शिकायतों का निस्तारण 



लखीमपुर खीरी। तहसील गोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत जटपुरा में अपनी तैनाती के दौरान अवैध कब्जाधारकों को संरक्षण देने वाले लेखपाल भूपेंद्र वर्मा का अजब गजब मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम जटपुरा में अपनी तैनाती के दौरान वर्ष 2022 मे खेल मैदान और प्राइमरी पाठशाला के नाम आरक्षित भूमि गाटा संख्या 159/0.1000, गाटा संख्या 474/0.0600 हे 0तथा गाटा संख्या 1192/0.1500हे 0पर अवैध कब्जा की शिकायत सी एम पोर्टल पर की गई थी।
जिसमें तत्कालीन लेखपाल और प्रधान ने मिलकर अवैध कब्जाधारकों से भारी सुविधा शुल्क ले कर फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए सरकारी खेल मैदान की आरक्षित जमीन पर कब्जा करवा दिया था। सूत्र बताते हैं कि उस समय पर उपरोक्त गाटा संख्या 1192/0.1500पर  अयूब पुत्र आशिक अली, शौकत अली पुत्र छेदी मियां, सुरेंद्र कुमार पुत्र गोकुल यादव, किताबुद्दीन तथा ठाकुर प्रसाद आदि लोगों का कब्जा चल रहा था।

जिसकी लिखित शिकायत लगभग एक दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40015322010052के द्वारा की गई थी। जिसकी जांच लेखपाल भूपेंद्र कुमार वर्मा द्वारा की गई थी। उक्त शिकायत की जांच में तत्कालीन लेखपाल भूपेंद्र कुमार वर्मा ने वगैर पैमाईश किए ही विपक्षी से मोटी रकम लेकर फर्जी भ्रामक रिपोर्ट की खेल मैदान की भूमि पर कोई अवैध कब्जा नहीं पाया गया।

खेल मैदान की भूमि प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल के अंदर है। बाउंड्रीवाल के किनारे आबादी है। लिखकर शिकायत का फर्जी निस्तारण कर शासन प्रशासन को गुमराह किया गया। अभी गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर गठित जांच टीम द्वारा की गई पैमाईश मे लगभग आधा दर्जन लोगों के पक्के मकान बने गए। और अवैध कब्जा की पुष्टि हो गई साथ ही लेखपाल भूपेंद्र कुमार वर्मा की काली करतूतों का भी पर्दाफाश हो गया।

संदर्भ संख्या 40015322010052 के निस्तारण दिनांक 30/05/2022 में लेखपाल और कानूनगो द्वारा लगाई गई फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन प्रशासन को गुमराह किए जाने के मामले में दोषी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले कब्जाधारकों को संरक्षण देने वाले लेखपाल और कानूनगो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग जिलाधिकारी खीरी तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए जाने की बात की गई है। देखना है कि फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल  और उसको सत्यापित करने वाले कानूनगो के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है।

क्या कहते हैं तहसीलदार भीमचंद 
मामला संज्ञान में आया है। आप हमें आख्या की कॉपी दीजिए मै लेखपाल को सस्पेंड करूंगा।
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel