नैनी में नशे का खेल बेनकाब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

अल्प्राजोलम पाउडर और बिक्री की नकदी बरामद, इलाके में हड़कंप।

नैनी में नशे का खेल बेनकाब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

स्वतंत्र प्रभात। नैनी, प्रयागराज। 

थाना नैनी पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अल्प्राजोलम पाउडर की अवैध बिक्री में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल दो सौ बीस ग्राम प्रतिबंधित अल्प्राजोलम पाउडर और तीन सौ तीस रुपये नगद बरामद किए हैं, जो नशीले पदार्थ की बिक्री से प्राप्त बताए जा रहे हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नैनी क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे के पास अस्थायी बस अड्डा मैदान के आसपास कुछ युवक नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे हैं।
 
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में नशीला पाउडर और नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मोनू गौड, निवासी दुबकी कला थाना हंडिया वर्तमान पता मानस नगर, नैनी और आनंद भारतीया उर्फ बब्बू, निवासी इंदलपुर थाना नैनी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अल्प्राजोलम पाउडर की छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे और बरामद रुपये उसी बिक्री के हैं।
 
अभियुक्तों ने यह भी बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए वे इस अवैध धंधे में शामिल हुए थे। बरामदगी में मोनू गौड के पास से एक सौ सत्रह ग्राम और आनंद भारतीया उर्फ बब्बू के पास से एक सौ तीन ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर मिला। नकदी में मोनू के पास से एक सौ पचास रुपये और आनंद के पास से एक सौ अस्सी रुपये बरामद किए गए। इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel