Haryana: हरियाणा में सुनार ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के व्यस्त इलाके गांधी चौक के पास एक ज्वेलर ने अपनी ही दुकान के अंदर खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान करीब 38 वर्षीय कपिल सोनी के रूप में हुई है। कपिल की गांधी चौक पर ज्वेलरी की दुकान है। वह रोज की तरह मंगलवार सुबह भी दुकान खोलने आया था।
दोपहर 1 बजे के करीब उठाया खौफनाक कदम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे कपिल दुकान के अंदर गया और वहां अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई।
पिता दुकान के बाहर बैठे थे
बताया जा रहा है कि घटना के समय कपिल के पिता भगत सोनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे। गोली की आवाज सुनते ही वे और आसपास के लोग अंदर पहुंचे, तब तक कपिल गंभीर रूप से घायल हो चुका था।
अस्पताल में तोड़ा दम
यल अवस्था में कपिल को तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस मौके पर, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही लाइसेंसी हथियार से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।


Comment List