कुशीनगर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह घोटाला, बीडीओ के पत्र से हुआ खुलासा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा, बीडीओ के पत्र से समाज कल्याण अधिकारी की भूमिका संदिग्ध
कुशीनगर। गरीब, असहाय और वंचित बेटियों के सम्मानजनक विवाह के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कुशीनगर जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। इस योजना में अनियमितताओं का गंभीर खुलासा तब हुआ, जब पडरौना के खंड विकास अधिकारी रवि रंजन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव को भेजा गया एक आधिकारिक पत्र सामने आया। पत्र में दर्ज तथ्यों ने समाज कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरोप है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारी से सामग्री का सत्यापन कराए ही सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। कई नवविवाहित कन्याओं को अधूरा या घटिया सामान दिया गया, जबकि भुगतान और बिलिंग उच्च गुणवत्ता और ऊंची दरों पर की गई। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका और गहराती है।
पत्र में भोजन व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। बीडीओ ने स्पष्ट किया है कि सामूहिक विवाह में परोसा गया भोजन अत्यंत खराब गुणवत्ता का था। खाना सुबह आठ बजे ही बनवाकर पैक कर दिया गया था। जांच के दौरान ही पनीर की सब्जी को थाली में शामिल किया गया। इतना ही नहीं, कार्यक्रम समाप्ति के समय विधायक पडरौना के प्रस्थान तक वीआईपी भोजन स्टॉल भी तैयार नहीं था, जिसका फोटोग्राफ पत्र के साथ संलग्न किया गया है।
बीडीओ रवि रंजन ने समाज कल्याण अधिकारी पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाते हुए स्वयं को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी से मुक्त करने तथा समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव को ही नोडल अधिकारी बनाए जाने का अनुरोध सीडीओ से किया है।
इस पूरे प्रकरण ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन, एफआईआर और विभागीय जांच जैसी कठोर कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा। जानकारों का कहना है कि यदि सरकार ने सख्त और उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्रवाई नहीं की, तो यह संदेश जाएगा कि गरीबों और बेटियों के नाम पर चलाई जा रही योजनाएं भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन चुकी हैं।


Comment List