छितौनी–तमकुही रोड रेल परियोजना: एक माह में किसानों को मिलेगा मुआवजा

छितौनी–तमकुही रोड रेल परियोजना: एक माह में किसानों को मिलेगा मुआवजा

कुशीनगर। छितौनी–तमकुही रोड रेल परियोजना के तहत अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा अब किसानों को एक माह के भीतर मिलने की प्रक्रिया में है। इस संबंध में आज दूरभाष पर एडीएम न्यायिक प्रेम कुमार राय से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि नोटिस की निर्धारित अवधि पूरी होने तथा प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद अधिकतम 30 दिनों के अंदर सभी पात्र किसानों के खातों में भुगतान कर दिया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही नोटिस की समयसीमा समाप्त होगी और यदि कोई आपत्ति आती है तो उसका त्वरित निपटारा कर तुरंत भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। लंबे समय से मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।

बताया गया कि रेलवे परियोजना की जद में आए जरार, जटहां, कटाई भरपुरवा, माघी कोठिलवा, अरनहवा एवं चिरइहवा गांवों के किसानों की अधिग्रहीत जमीनों का मुआवजा एक माह के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel