Haryana: हरियाणा में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर मारी गोली

Haryana: हरियाणा में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर मारी गोली

Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव कबलाना में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग को घर में घुसकर गोली मार दी गई। गोली बुजुर्ग की कमर के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत झज्जर के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक PGI रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है। अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि 74 वर्षीय जगजीत सिंह चारपाई पर लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे। गोली उनकी कमर में लगी थी और खून अधिक बह रहा था।

पुरानी रंजिश में हमले की आशंका

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले बुजुर्ग के पोते का गांव की एक लड़की के साथ मामला सामने आया था, जिसके बाद पंचायत के माध्यम से समझौता भी हो गया था। हालांकि, अब उसी विवाद से जुड़े लोगों पर हमला करने की आशंका जताई जा रही है।

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण बुजुर्ग को झज्जर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Haryana: हरियाणा में सड़क पर मिला बिजनेसमैन का शव, सिर पर चोट के निशान Read More Haryana: हरियाणा में सड़क पर मिला बिजनेसमैन का शव, सिर पर चोट के निशान

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

New Expressway: यूपी-हरियाणा में बनेगा 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 22 जिलों को जोड़ेगा आपस में  Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा में बनेगा 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 22 जिलों को जोड़ेगा आपस में

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel