पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

फूलपुर के जमीलाबाद का मामला, हथियार व देशी बम बरामद

पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो, प्रयागराज।

थाना फूलपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार तड़के लगभग 4:45 बजे थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बौड़ई मोड़, नहर किनारे हाईटेंशन लाइन के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा किए जाने पर खुद को घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त की पहचान आजम राईन पुत्र स्व. हफीजउल्ला, निवासी जमीलाबाद कस्बा, थाना फूलपुर के रूप में हुई है। वहीं दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम मो. सुहैल पुत्र मो. इकबाल, निवासी ग्राम सराय अब्दुल मलिक, थाना फूलपुर बताया।

छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 012/2026 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) के तहत वांछित चल रहे थे।

सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल Read More सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

उल्लेखनीय है कि 8 जनवरी 2026 को जमीलाबाद निवासी शनि सोनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 7 जनवरी की शाम अभियुक्तों ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से फायर किया और धमकी दी।

निरोगी काया के लिए योग वैश्विक आवश्यकता, बाबा रामदेव ने पुनर्जीवित की प्राचीन विद्या कृपा नारायण मिश्र Read More निरोगी काया के लिए योग वैश्विक आवश्यकता, बाबा रामदेव ने पुनर्जीवित की प्राचीन विद्या कृपा नारायण मिश्र

संयुक्त पुलिस टीम (थाना फूलपुर एवं एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर) ने मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 73 AB 9639), एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, चार अवैध देशी बम तथा 1200 रुपये नकद बरामद किए हैं।

बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel