सोनभद्र प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ ,बोले- खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे नवाब

प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर जनसमूह को संबोधित कर किया खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ

सोनभद्र प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ ,बोले- खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे नवाब

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन/सोनभद्र 

 जनपद के नवसृजित विकास खंड कोन में शुक्रवार को विधायक खेल महाकुंभ का आगाज अत्यंत उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान वातावरण में हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग) रविन्द्र जायसवाल ने सदर विधायक भूपेश चौबे की विशिष्ट उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि अब वह समय बीत गया जब कहा जाता था कि खेलोगे कूदोगे होगे खराब।

IMG-20260109-WA0089

पर्यायवरण जागरुकता एवं जल संरक्षण  कार्यक्रम का आयोजन Read More पर्यायवरण जागरुकता एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन का उल्लेख करते हुए नया मंत्र दिया पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे नवाब। प्रदेश सरकार मेडल जीतने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीधे डिप्टी एसपी (DSP) जैसे उच्च पदों पर नियुक्त कर रही है। ओलंपिक में देश के लिए पहला मेडल बेटियों ने ही जीता था। उन्होंने बालिका खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और उनके आत्मविश्वास की सराहना की।

सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकन Read More सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकन

विधायक खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। औपचारिक शुरुआत के बाद प्रभारी मंत्री और सदर विधायक ने खेल मैदान का भ्रमण किया। प्रभारी मंत्री ने वॉलीबॉल खिलाड़ियों से संवाद किया और खुद बॉल फेंककर खेल की शुरुआत की। इसके पश्चात उन्होंने खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले रही बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन समारोह के बाद प्रभारी मंत्री ने विशाल इंग्लिश एकेडमी, कोन में आयोजित महासम्मेलन में भी प्रतिभाग किया।

छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर

इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि सदर विधानसभा के पांचों ब्लॉकों में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ की शुरुआत शुक्रवार को कोन से हुई है। यह आयोजन यहाँ की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।खेल महाकुंभ के उल्लास के बीच एक गमगीन क्षण भी आया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी मंत्री, सदर विधायक और जनसमूह ने दुद्धी विधायक स्वर्गीय विजय सिंह गौड़ के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी, कोच और भारी संख्या में खेल प्रेमी ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक खेल महाकुंभ ने कोन ब्लॉक के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। अब देखना होगा कि यहाँ के ग्रामीण आँचल से निकलकर कितने खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel