महाराजगंज : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या,  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश

बाल विवाह ना हो ,मैरिज हाल मालिकों से शपथ पत्र लेना सर्किल अधिकारियों को निर्देश

महाराजगंज : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या,  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश

महराजगंज ,ब्यूरो कार्यालय 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा तहसील नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष लगभग 117 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा मौके पर ही 23  प्रकरणों को जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारित कर दिया गया। अवशेष जनशिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी  ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समयांतर्गत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि का भी ध्यान रखा जाए और शिकायत का निस्तारण एसओपी के अनुसार सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस के प्रकरण और आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी समय और गुणवत्ता का ध्यान रखें। अधिकारी शिकायतों का निस्तारण अपने पर्यवेक्षण में  सुनिश्चित कराएं। शिकायतों के निस्तारण की निगरानी स्वयं करें। अधिकारी अंतिम आख्या से पूर्व शिकायतकर्ता से बात अवश्य करें। इस हेतु आख्या के साथ स्पॉट मेमो भी लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। ठंड के दृष्टिगत डीपीआरओ और समस्त ईओ को अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि रैन बसेरों में भी मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कराएं। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।
जिलाधिकारी  ने कहा कि एसडीएम और सीओ सुनिश्चित करें कि किसी भी मैरेज हॉल आदि में बाल विवाह न होने पाए और इसके लिए संबंधित मैरेज हॉल मालिक से इस संदर्भ में शपथ पत्र प्राप्त कर लें।

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, डीएफओ  निरंजन सुर्वे, एसडीएम नवीन प्रसाद, परियोजना निदेशक  राम दरश चौधरी, तहसीलदार नौतनवा  कर्ण सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  कन्हैया यादव, सहायक आयुक्त व निबंधक सहकारिता  सुनील गुप्ता,  जिला सूचना अधिकारी  प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सोनभद्र विकास समिति  एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन Read More सोनभद्र विकास समिति एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel