ओबरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पाक्सो व SC/ST एक्ट के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप ,30 घंटे में बड़ा खुलासा
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पाक्सो एक्ट व SC/ST एक्ट से सम्बन्धित जघन्य अपराध का 30 घंटे के भीतर सफल अनावरण किया गया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में ओबरा पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लिया।

दिनांक 02.01.2026 को समय करीब 18.00 बजे थाना ओबरा पर आगन्तुका कलवन्ती देवी पत्नी स्व० रामबली गोंड निवासी ग्राम पनारी टोला डगडहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री गेनमती उम्र करीब 17 वर्ष मजदूरी करने के उद्देश्य से ग्राम भलुआ टोला में किराये के कमरे में रहती थी। उसकी पुत्री के साथ कार्य करने वाला राजगीर मिस्त्री पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ने अपने अन्य दो साथियों के साथ दिनांक 30.12.2026 को उसकी पुत्री को भलुआ टोला के पूरब स्थित पहाड़ी पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया।

Read More दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारीप्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति केन्द्र थाना ओबरा के माध्यम से पीड़िता एवं उसकी माता से तत्काल संपर्क स्थापित कर संवेदनशील वार्ता, काउंसलिंग एवं विश्वास बहाली की गई। मिशन शक्ति टीम द्वारा पीड़िता को कानूनी सहायता, सुरक्षा एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया व उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-08/2026 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)v SC/ST एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया थ।। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ओबरा के नेतृत्व में दो विशेष पुलिस टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही थी।

दिनांक 03.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में घेराबंदी कर अभियुक्त पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष एवं अर्जुन डोम पुत्र स्व0 नन्हक डोम निवासी भलुआ टोला मलिन बस्ती थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीसरे अभियुक्त करन डोम पुत्र चन्द्रमड़ी डोम निवासी सेक्टर-10 लंका कॉलोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त करन के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

अभियुक्त करन डोम उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसके आधार पर थाना ओबरा मु0अ0सं0-09/2026 धारा 109 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तों. के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद खाली खोखा कारतूस 315 बोर , एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद पुराना एन्ड्रॉयल मोबाइल फोन, कुल 380 रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया , उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह – चौकी प्रभारी , उ0नि0 राम सिंह यादव , उ0नि0 राजेश दूबे , हे0का0 संतोष पटेल , हे0का0 अवधेश कुमार, का0 प्रवीण कुमार राय , का0 पंकज पाल शामिल रहे। ओबरा पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है।


Comment List