Kushinagar : विद्यालय खेलकूद
छितौनी इंटर कॉलेज में 67वीं वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य समापन
On
कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी स्थित छितौनी इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय 67वीं वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन रविवार को भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद गोरखपुर के सहायक सचिव अविनाश पति तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्चतर विद्यालय मोतीललहा के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मल्ल रहे। अतिथियों ने विद्यालय का ध्वज उतारकर प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की।

मुख्य अतिथि अविनाश पति तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। इससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।
खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बालक वर्ग में कक्षा 11 के छात्र अमरजीत गौतम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। द्वितीय स्थान कक्षा 9 के छात्र रंजीत यादव तथा तृतीय स्थान कक्षा 11 के छात्र नूर मोहम्मद को मिला। बालिका वर्ग में कक्षा 9 की छात्रा अंशु चौहान प्रथम, कक्षा 10 की छात्रा आंचल गुप्ता द्वितीय एवं कक्षा 12 की छात्रा गोल्डी तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने घोषणा की कि ओवरऑल चैंपियन प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा का 12 माह का शुल्क, द्वितीय स्थान के लिए 6 माह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का 3 माह का शुल्क माफ किया जाएगा। इसके अलावा खो-खो प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पीटी अध्यापक आदर्श तिवारी, सुजीत पटेल, अभिषेक चौहान सहित शिक्षक सुशील कुमार, विजय कुशवाहा, शिवेन्द्र प्रकाश, संजीव सिंह, नीतीश गुप्ता, गुलाब गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश यादव तथा शिक्षिकाएं रिपिका, निधि, पूजा, शीतल, रीमा, अंजली, रोशनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
Post Comment
आपका शहर
06 Jan 2026 22:18:49
GK Quiz: देश के परिवहन तंत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की भूमिका बेहद अहम है। ये हाईवे बड़े शहरों,...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List