Kushinagar : हिरनही प्रीमियम लीग 2025-26 का समापन

हिरनही प्रीमियम लीग का भव्य समापन, मेजबान हिरनही बनी चैंपियन मैदान में पसीना बहाने वाला युवा कभी असफल नहीं होता: पप्पू पांडेय

Kushinagar : हिरनही प्रीमियम लीग 2025-26 का समापन

कुशीनगर। विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के मिनी स्टेडियम हिरनही के खेल मैदान पर आयोजित ‘हिरनही प्रीमियम लीग 2025-26’ का भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम हिरनही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मीपुर को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू पांडेय रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि मैदान में पसीना बहाने वाला युवा कभी असफल नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि खेल आपसी भाईचारे, अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए मंच की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान जयचन्द कुशवाहा एवं पूर्व प्रधान अतहर हुसैन ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।
27 दिसंबर 2025 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें जरार, कटियाई भरपुरवा, नूनिया पट्टी, पुर्नाह मिश्र, अडरौना और लक्ष्मीपुर सहित कई प्रमुख टीमें शामिल रहीं। कड़े मुकाबलों के बाद हिरनही और लक्ष्मीपुर की टीमें फाइनल में पहुंचीं।
फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। 16 ओवर के इस मुकाबले में लक्ष्मीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिरनही के सामने 42 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी हिरनही की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य आशीष शाह, हर्ष चौबे, लाल बहादुर गुप्ता, तबरेज, दिनेश, रमेश पटेल, शकील अहमद, अरमान, इब्राहिम, नूरुल होदा और इंजीनियर फिरोज अहमद का विशेष योगदान रहा। मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel