ड्राप मोर क्राप अदर इंटरवेशन अन्तर्गत पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर करे ऑनलाइन,
ड्राप मोर क्राप अदर इन्टरवेंशन अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना के लाभार्थियों को अनुदान पर पम्पसेट हेतु पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर करे ऑनलाइन
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
भूमि सरंक्षण अधिकारी के0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि में रा०कु०वि०यो० के घटक पर ड्राप मोर क्राप अदर इन्टरवेंशन अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना के लाभार्थियों को अनुदान पर पम्पसेट हेतु ऑनलाइन प्रारम्भ, अनुदान पर पम्पसेट की बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाईट "https://agriculture.up.gov.in" पर विभागीय पोर्टल में पंजीकृत कृषक द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। पोर्टल पर कन्फर्म टोकन की सूचना कृषक के पंजीकृत मोबाईल पर एस०एम०एस० के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।
पोर्टल पर पम्पसेट क्रय रसीद, पम्पसेट की फोटो एवं सम्बन्धित अभिलेख अपलोड करने की अन्तिम तिथि प्रदर्शित होगी। किसी कारणवश मोबाईल पर एस०एम०एस० न पहुँचने पर पोर्टल पर प्रदर्शित अन्तिम तिथि ही मान्य होगी।अनुदान का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से 01 किस्त में किया जायेगा। पम्पसेट अनुदान हेतु वही लाभार्थी कृषक पात्र होंगे
जिन्होने पंजीकरण की तिथि तक उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर ली है एवं खेत तालाब योजनान्तर्गत तालाब निर्माण का भी कार्य पूर्ण कर लिया है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर दिया जायेगा।. योजना के लाभ लक्ष्य के समाप्ति तक प्रदान किया जायेगा। मॉग के आधार पर जनपद का लक्ष्य बढ़ाया एवं घटाया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु अपने जनपद के कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक/भूमि संरक्षण अधिकारी एवं कर्मचारियों से सम्पर्क करें।


Comment List