कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र को मिली सड़क निर्माण की बड़ी सौगात

कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र को मिली सड़क निर्माण की बड़ी सौगात

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
सिद्धार्थनगर।
 
कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के जोगिया ब्लॉक अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा पकड़ीउदयपुर जोगिया से योगमाया मंदिर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु ₹6 करोड़ 30 लाख 49 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा तथा स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
 
कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण एवं धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस जनहितकारी निर्णय के लिए  प्रदेश  के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के प्रति कपिलवस्तु विधानसभा की  जनता  की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया तथा कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनकल्याण एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel