श्रीभूमि जिले के राताबाड़ी छात्र संगठन द्वारा पत्रकार खैरुल हसन खान को ओनर हार्ट-2025' का विशेष सम्मान दिया गया।

श्रीभूमि जिले के राताबाड़ी छात्र संगठन द्वारा पत्रकार खैरुल हसन खान को ओनर हार्ट-2025' का विशेष सम्मान दिया गया।

श्रीभूमि संवाददाता
स्वतंत्र प्रभात
 
दैनिक नवबार्ता प्रसंग के राताबाड़ी प्रतिनिधि तथा रामकृष्णनगर सर्कल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष खैरुल हसन खान को 'ओनर हार्ट-2025' सम्मान से राताबाड़ी क्षेत्र के छात्र एवं युवा संगठन एआरएसपी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर गत 28 दिसंबर (रविवार) को राताबाड़ी के नेशनल कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में आयोजित संगठन के प्रथम वार्षिक समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता राताबाड़ी हाईयर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य बीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने की। 
 
संगठन के सलेक्शन बोर्ड की देखरेख में प्रस्तावित 12 व्यक्तियों के नामों में पत्रकार खैरुल हसन खान का नाम सर्वसम्मति से चुना गया, यह उल्लेख करते हुए समारोह में संगठन के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यह विशेष सम्मान सही साहसिकता, निष्पक्षता और सत्यता सहित समाचार प्रसारण तथा शिक्षा और समाज व्यवस्था में असाधारण योगदान के लिए दिया जा रहा है।
 
इस दिन संगठन की ओर से निर्णय की घोषणा की गई।निर्णय लिया गया कि, प्रत्येक वर्ष राताबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न अंगों में समाज के लिए योगदान रखने वाले चुने गए व्यक्तियों को इस तरह की सम्मानना प्रदान की जाएगी। इस वर्ष समाज सेवा में विशेष योगदान के सम्मान स्वरूप पत्रकार ख़ैरुल हसन खान को यह विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें एक शाल, गमछा, कलम और प्रमाण पत्र उनके हाथों में दिए गए आमंत्रित अतिथियों द्वारा। प्रत्येक वक्ता ने राताबाड़ी के इस छात्र संगठन के विभिन्न कार्यों की बहुत प्रशंसा की।
 
विशेष रूप से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना पैदा करने के लिए टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित कर इस छात्र संगठन ने पहले ही अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। सभा में उपस्थित अतिथियों में भाषण देते हैं विशिष्ट कवि-साहित्यकार अनवार हुसैन, राताबाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक नजरुल इस्लाम, अनिपुर जिला परिषद के पूर्व सदस्य हिलाल अहमद खान, विशिष्ट लेखक निजामिया मदरसा के शिक्षक मौलाना मुहम्मद आज़िजुल हक, विशिष्ट शिक्षक मकबाल हुसैन, शिक्षक मौलाना जमील अहमद, शिक्षक अमीनुल हक सहित ARSP के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
 
वक्ताओं ने उल्लेख किया कि लंबे 25 वर्षों से राताबाड़ी जैसे कस्बाई क्षेत्रों में सही ढंग से जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। इसके अलावा, वह लंबे समय से राताबाड़ी के सबसे बड़े बाजार काजीरबाजार के संपादक के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हाल ही में गठित समिति में उन्हें सर्वसम्मति से क्रम में संपादक चुना गया है। जिले के राताबाड़ी के पारंपरिक कचुखौरी मुकाम के संपादक के रूप में वे लंबे समय से जिम्मेदारी निभा रहे हैं। राताबाड़ी क्षेत्र में सबसे पहले उन्होंने मयनुल हक चौधरी के आदर्श विद्या पीठ नामक एक निजी शैक्षणिक संस्था स्थापित की।
 
वर्तमान में वह ब्लूबर्ड अकादमी के चेयरमैन हैं। इसके अलावा, वह टाइटल मदरसा, टोंगिबाड़ी ईदगाह मैदान, पूर्व टोंगिबाड़ी जामा मस्जिद, पूर्व टोंगिबाड़ी कब्रिस्तान, राताबाड़ी की सबसे बड़ी जामा मस्जिद काजीरबाजार जामा मस्जिद संचालन समिति के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। उनकी बहुप्रतिभा की पहचान स्वरूप यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
 
खैरुल हसन खान ने अपने भाषण में छात्र संगठन के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा, मैं वास्तव में सम्मान पाने लायक नहीं हूँ। राताबाड़ी में बहुत अच्छे लोग सहित पत्रकार भी मौजूद हैं, उन्हें भी भविष्य में सम्मान मिलेगा उनके कार्य के ऊपर। क्योंकि जो कुछ मैं कर रहा हूँ या कर चुका हूँ, वह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य के अलावा कुछ भी नहीं है। और मैं इसे जिम्मेदारी से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा समाज के हित के लिए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel