5100 दीपों  से जगमग होगा मां कामाख्या धाम पन्ही - प्रधान जय सिंह 

धर्म, आस्था और विश्वास का केंद्र बिंदु है मां कामाख्या धाम - अभिनाश प्रताप सिंह 

 5100 दीपों  से जगमग होगा मां कामाख्या धाम पन्ही - प्रधान जय सिंह 

 शुकुल बाज़ार, अमेठी। मां कामाख्या धाम पन्हीं में 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले द्वितीय दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर पूरे परिसर में 51 सौ दीप प्रज्वलित कर अलौकिक प्रकाश पर्व का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी ग्राम सभा के प्रधान जयसिंह द्वारा दी गई।आयोजित इस दीपोत्सव का उद्देश्य धाम की आध्यात्मिक महत्ता को पुनः जागृत करना और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इससे जोड़ना है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंदिर के प्रमुख पुजारी व प्रबंधन समिति लोग मंदिर परिसर पहुंचें व उपस्थित भक्तों के साथ आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।
 
ग्राम प्रधान जय सिंह ने बताया कि अति प्राचीन यह मंदिर मां कामाख्या धाम का स्थल आसपास के कई जनपदों में धर्म आस्था और विश्वास का केंद्र बिंदु है। यहां आने वाले भक्तों को मन वांछित फल की प्राप्ति होती है, सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली जगत जननी मां जगदंबिका का यह धाम क्षेत्र में विशेष आस्था का धाम है। भाजपा सरकार द्वारा धाम का सौंदर्यीकरण कराया गया है।
 
क्षेत्रीय विधायक द्वारा नदी पर पीपे का पुल बनवाया गया है जिससे इस पार व उसे पार के लोगों को आवागमन में सहूलियत होती है, अमेठी के साथ-साथ बाराबंकी के लोगों को भी इस पुल का लाभ मिल रहा है। अनवरत यहां पर कोई ना कोई धार्मिक अनुष्ठान चलता रहता है, और इसी कड़ी में 5100 दीपों से धाम को जगमग किया जाएगा।इस  दौरान ग्राम प्रधान जय सिंह, पाली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अविनाश प्रताप सिंह, सर्वेश सिंह, संदीप शुक्ला, अभय राजा बाबू, महेंद्र सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel