Haryana: हरियाणा में 2 कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड, मंत्री अनिल विज ने लिया एक्शन
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। रविवार को सिरसा पहुंचे मंत्री विज ने बैठक में कुल 17 शिकायतों की सुनवाई की। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया, जबकि 11 शिकायतों को अगली बैठक के लिए प्रस्तावित किया गया।
मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान न देने और उन्हें बार-बार चक्कर लगवाने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग इस समिति की बैठकों में समाधान की उम्मीद लेकर आते हैं, और यदि यहां भी उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वे कहां जाएंगे।
विज ने यह भी कहा कि “मीटिंग में मैं ही कोर्ट हूं, और जो कह दिया, वह होना चाहिए।” मंत्री की इस कार्यवाही और बयान से यह स्पष्ट संदेश गया है कि शासन व्यवस्था में लापरवाही को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।

Comment List